सीवान, जून 3 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के खानपुर खैरांटी गांव की एक महिला ने अपने पत्नी एवं उसकी दूसरी पत्नी पर गहने व रुपए चुराकर भाग जाने का आरोप लगाया है। महिला ने बताया कि उसका पति डेढ़ माह पहले एक दूसरी महिला को निकाह करके घर लाया था। जिसके बाद से ही पहली पत्नी एवं उसके तीन नाबालिग बच्चों के साथ मारपीट करता रहता था। साथ ही उन्हें खाना खुराक भी नहीं देता था। पहली पत्नी दूसरों के घरों में बर्तन मांजकर अपना व बच्चों का गुजर बसर कर रही है। 25 मई की रात को महिला का पति अपनी पहली पत्नी के गहने, 45 सौ रुपए एवं कपड़े इत्यादि लेकर दूसरी पत्नी के साथ कही भाग गया। जिसके बाद पहली पत्नी ने हुसैनगंज थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। हुसैनगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर उसके पति एवं दूसरी पत्नी ...