बांदा, नवम्बर 18 -- बांदा। संवाददाता जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी पुरवा निवासी 35 वर्षीय अमर सिंह चार साल पहले एक महिला को लिवा लाया था। वह बतौर पत्नी उसके साथ रहती थी। महिला कभी अमर सिंह के साथ रहती थी तो कभी बांदा में रहती थी। महिला ने अमर सिंह के मकान में कब्जा कर लिया है। वह घर जाता है तो वह उसे पीटती है। इन दिनों अमर सिंह अपने भाई हंशराज के साथ रह रहा है। अमर की पत्नी कई दिनों से बांदा में थी। सोमवार की रात अमर अपने घर पहुंच गया। सूचना पाकर बांदा से घर पहुंची पत्नी ने अमर सिंह को लोहे की राड से मार कर मरणासन्न कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। आरोपी महिला मौके से फरार हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे भाई हंसराज ने अमर को उठाकर सीएचसी जसपुरा में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बता कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवा...