आगरा, अक्टूबर 9 -- करौधना कला देवरी रोड निवासी पूजा ने थाना ताजगंज में शिकायत दर्ज करवाई है। पूजा का आरोप है कि शादी के पांच वर्षों से पति नकुल तोमर व ससुराली दहेज की मांग को लेकर आए दिन मारपीट और मानसिक उत्पीड़न करते रहे। वह परेशान होकर मायके आ गई। वहां दो वर्ष रही। पति फिर साथ ले गया। किराए के मकान में रखने लगा। वहां उसने अपनी सहयोगी महिला के साथ मिलकर उसे जान से मारने की कोशिश की। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो वर्ष मायके में रहने के बाद पति ने उन्हें साथ ले गया। किराये के घर में रखा। तीन अक्तूबर को पति के साथ राधिका हॉस्पिटल की एक महिला कर्मचारी आई और दोनों ने मिलकर पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की। गंदी-गंदी गालियां दीं। जैसे-तैसे उसने अपनी जान बचाई। आरोपित पति और महिला ने परिवार (मायके) वालों को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही पीड़िता...