बगहा, जून 10 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। धोकराहा गांव निवासी शोएब अंसारी की पत्नी हुस्न आरा खातून ने गाली गलौज व मारपीट कर घर से निकाल देने के मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई हैं। जिसमें उसने अपने पति शोएब अंसारी, वजीर अंसारी, सफीना खातून, मोसलमा खातून समेत पांच लोगों को नामजद कराया हैं। पुलिस को दिए आवेदन में उसने बताया है कि उसकी दूसरी शादी शोएब अंसारी के साथ मई 2024 में हुई थी। शादी के बाद से ही मुझे प्रताड़ित किया जाने लगा। जिसको लेकर कई बार पंचायती भी हुई। वही बीते 23 मई को मेरे साथ मारपीट कर मेरा गहना, कपड़ा, रुपया आदि छीनकर ससुराल से भगा दिया गया। साथ ही धमकी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...