कौशाम्बी, जनवरी 19 -- सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक सैनी गांव की एक महिला का आरोप है कि उसका पति नशे की हालत में आएदिन प्रताणित कर मारपीट करता है और खाना खर्चा नहीं देता, पीड़िता की शिकायत पर सैनी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक सैनी गांव निवासी नीतू देवी पत्नी प्रशांत कुमार ने सोमवार को सैनी पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका पति नशे की हालत में आएदिन प्रताणित कर मारपीट करता है, सास ससुर के विरोध करने पर उनके साथ भी गाली गलौच करता है और बच्चों को खाना खर्चा नहीं देता है, पीड़िता ने मामले में पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। इस मामले में सैनी थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...