मिर्जापुर, मई 31 -- जिगना। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने अपने पति पर चौथी शादी करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि 17 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पति मारपीट कर घर से मायके भेज दिया। पति ने चार और शादी कर ली है। जानकारी होने पर जब ससुराल पहुंची तो पति मारपीट कर हत्या कर देने की धमकी दे रहा है। जबकि दस वर्ष व आठ वर्ष की दो बेटी भी हैं। थाना प्रभारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...