मुख्य संवाददाता, नवम्बर 1 -- यूपी के बरेली में सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट ने पत्नी व उसके दोस्त पर बंधक बनाकर प्रताड़ित करने और जबरन चेक पर साइन कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने उनकी तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। जागृतिनगर बीडीए कॉलोनी निवासी विशाल चंद्र सक्सेना सेवानिवृत्त फार्मासिस्ट हैं। उनका आरोप है कि 28 अक्तूबर की रात पत्नी शिखा सक्सेना ने उन्हें दूध दिया, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गए। सुबह होश आया तो हाथ-पैर और गले में रस्सी का फंदा कसा था। सामने उनकी पत्नी शिखा सक्सेना और उसका मिलने वाला भूड़ निवासी सौरभ सक्सेना खड़ा था। वे दोनों उन्हें उठाकर पीछे वाले कमरे में ले गए, जहां से बाहर तक आवाज नहीं आती है और सीसीटीवी कैमरा भी बंद कर दिया। यह भी पढ़ें- उसे पा...