मिर्जापुर, मई 20 -- पटेहरा,हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का पड़ोस की भाभी से अवैध संबंध की जानकारी जब महिला के परिजनों को हुई तब मामला गरम हो गया। महिला के पति ने इसकी शिकायत थाने पर कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को थाने पर बुला कर काफी देर तक पंचायत की। आरोप है कि लगभग तीन वर्षो से पड़ोसी युवक का महिला के घर पर आना जाना था। पति के बार-बार मना करने के बाद भी पड़ोसी युवक उसके न रहने पर घर पहुंच जाता था। शनिवार को पति प्रयागराज से लगभग 11 बजे रात जब घर पहुंचा तो दोनों को साथ में पकड़ लिया। पत्नी का फोन चेक किया तो कई बार बातचीत के रिकार्ड मिला। पति के कारण पूछने पर आरोपी युवक और पत्नी दोनों मारकर ड्रम में पैक करने की धमकी देने लगे। तब रविवार की सुबह पति ने घटना की लिखित तहरीर थाना संतनगर पर दे दी। पुलिस सोमवार को आर...