शामली, जून 26 -- शहर की सरवर पीर कालोनी की एक महिला ने अपने पति पर आपराधिक एवं देश विरोधी गतिविधियों एवं संलप्ति होने की आशंका जताई है। महिला ने पति के फर्जी आधार कार्ड एवं पासपोर्ट फर्जी बताते हुए कोतवाली शामली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला सरवरपीर कालोनी निवासी मनीषा पुत्री फैयाज का विवाह 26 नवंबर 2017 को इंतजार पुत्र गफूर के साथ हुआ था। विवाहिता का आरोप है कि उसका पति दो वर्षो से घर से गायब रहता है और पूछने पर बताता है कि देहरादून में बाउंसर की नौकरी कर रहा है। विवाहिता को जब शक हुआ तो उसने पति के सामान की जांच की। जिसमें से कई फर्जी आधार कार्ड, मार्कशीट, फर्जी पासपोर्ट अन्य दस्तावेज बरामद हुए। आरोप है कि पति से उक्त कागजात के बारे में पूछा गया तो बच्चों सह...