देवघर, नवम्बर 12 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के चुल्हिया गांव निवासी एक महिला ने पति पर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पीड़िता रुपा देवी उर्फ मुन्नी देवी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में जिक्र है कि पति-पत्नी के बिच विवाद चल रहा है। उसका मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। 23 अक्टूवर को चुल्हिया चौक से महिला पैदल घर जा रही थी। उसी क्रम में पति ने विपरित दिशा से मैजीक गाड़ी संख्या जेएच 15 वाई 7832 से आ रहा था। पैदल जाते देख उन्होनें गाडी जान मारने के नियत से उस पर चढ़ा दिया। जिससे महिला घायल हो गई । मामले की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां उसका प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया । उसकी स्थिति ठीक होने के बाद उन्होने थाना में आवेदन देकर प्राथमि...