गिरडीह, जुलाई 20 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। हीरोडीह थाना क्षेत्र के चुंगलखार में गुरुवार देर रात्रि सन्देहास्पद स्थिति में 51 वर्षीय उमेश चंद पांडेय का शव हीरोडीह पुलिस ने बरामद किया था। जिसे लेकर मृतक की पत्नी प्रमिला देवी ने ग्रामीण सहित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर शनिवार को हीरोडीह थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गुरुवार शाम हमारे पति उमेश चंद्र पांडे यह कहकर घर से निकले कि मिथुन पांडेय का कॉल आया है। मैं उसी के प्रोग्राम में जा रहा हूं। ठीक उसी रात लगभग 12 बजे रात्रि ऊपर टोला के ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उमेश चंद्र पांडे सड़क पर अचेत अवस्था में पड़े हैं। सूचना पाकर घर परिवार एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें मृत पाया गया। जिसकी जानकारी हीरोडीह थाना को दी गई। सूचना पाकर हीरोडीह पुलिस घटन...