छपरा, दिसम्बर 4 -- थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव की घटना स्थल से तीन बाइक,चाकू व अन्य घातक हथियार बरामद तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह में एक कलयुगी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रच रही थी। गुरुवार को उसका प्रेमी अपने दस साथियों के साथ तीन बाइक से चाकू और हथियार से लैस होकर भलुआ शंकाडीह पहुंचा और पति पर हमला कर दिया। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो ग्रामीण एकत्रित हो गए और घटना की सूचना पर तरैया थाना की पुलिस टीम भी पहुंच गई। फिर ग्रामीणों और पुलिस ने घटना स्थल से नौ युवकों को पकड़ा। घटना स्थल से तीन बाइक,चाकू व अन्य घातक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए नौ युवकों में एक युवक मढ़ौरा थाना के सिहोरिया गांव के गोविंदा कुमार यादव है जो महिला के जीजा का भाई है। इस संबंध में पीड़ित भलु...