लखनऊ, जुलाई 5 -- लखनऊ, संवाददाता। आलमनगर में पत्नी ने पति की चिमटे से पिटाई कर सिर फोड़ दिया। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर तालकटोरा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। आलमनगर अशोक विहार निवासी रोहित वर्मा के मुताबिक फरवरी 2024 में उनकी शादी मानकनगर की अकशिता उर्फ रीवा वर्मा के साथ हुई थी। उनका रिश्ता मैट्रीमोनियल साइट से तय हुआ था। रोहित का आरोप है कि शादी के बाद कुछ दिन तक सब ठीक रहा। इसके बाद अकशिता बात- बात पर उनके माता- पिता से लड़ने झगड़ने लगी। रोहित ने समझाने का प्रयास किया तो वह उनसे भी मारपीट करने लगी। विरोध पर चिमटे से उनकी पिटाई कर रोहित का सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर उनकी जान बचाई। इंस्पेक्टर तालकटोरा के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...