संवाददाता, जनवरी 16 -- यूपी के कानपुर में करीब सवा दो साल से मायके में रह रही पत्नी से मिलने पहुंचे युवक ने उसकी चौखट में जहर खाकर जान दे दी। दरअसल, पत्नी ने मिलने से इनकार करते हुए दरवाजा तक नहीं खोला था। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। हनुमंत विहार के आनंद विहार निवासी जय कुमार केवट राजमिस्त्री है। परिवार में पत्नी ईशा, चार बेटियां और 25 वर्षीय इकलौता बेटा विक्रम था। पिता ने बताया कि विक्रम अपनी ऑटो चलाता था। आठ साल से बेटे का रामादेवी देहली पुलिया के पास रहने वाली रिया से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। करीब ढाई साल पहले दोनों ने घर वालों को बताए बिना प्रेम विवाह कर लिया। यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस हॉफ एनकाउंटर में ईनामी बदमाश गिरफ्तार, बाएं पैर में गोली लगने से घायल जानकारी होने पर वह लोग बहू के विदा करा लाए। करीब डेढ़ माह साथ रहने बाद ही बह...