नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- हिमाचल के कांगड़ा में विंग कमांडर अफशां ने रविवार को अपने पति, विंग कमांडर नमांश स्याल को नम आंखों से अंतिम श्रद्धांजलि दी। विंग कमांडर का पार्थिव शरीर रविवार को कुछ समय के लिए कोयंबटूर के पास वायुसेना बेस में रखा गया। इसके बाद उनके पैतृक घर हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया। विंग कमांडर अफशां ने अपने पति, विंग कमांडर नमांश स्याल को सैल्यूट किया और आंखों में आंसू लिए उन्हें याद किया। विंग कमांडर नमांश स्याल का अंतिम संस्कार उनके गांव पटियालकर में किया जाएगा। 34 साल के फाइटर पायलट नमांश एक समर्पित ऑफिसर और बेहतरीन एथलीट थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी अफशां, जो खुद भी वायुसेना ऑफिसर हैं, उनकी छह साल की बेटी आर्या और उनके माता-पिता हैं। स्याल के चाचा ने बताया कि उसका दिमाग बहुत तेज था और वह स्कूल में हमेशा फर्स्ट...