बरेली, मई 12 -- पत्नी ने धोखा दिया, लिखकर एक युवक ने अपने कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। तीन दिन बाद कमरे से बदबू आने पर इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। बारादरी के मोहल्ला जोगी नवादा में शेर अली गौटिया में रहने वाला 32 वर्षीय इमरान शराब का आदी है। वह घर में ही पहली मंजिल पर बने कमरे में अपनी पत्नी व तीन वर्षीय बेटे हमदान के साथ रहता था। दो अन्य भाई रिजवान व अयान और माता-पिता नीचे रहते हैं। करीब एक माह पूर्व झगड़ा होने पर इमरान की पत्नी गुलफ्शा पीलीभीत के गांव खैरपुर स्थित मायके चली गई। तीन साल का बेटा नीचे बाबा-दादी के पास रहता था। शराब का आदी होने के कारण इमरान कई बार दो-तीन दिन तक घर नहीं आता था। इस बार भी घर वालों ने उसे तीन दिन से नहीं देखा था। रविवार सुबह इमरान की मां शबाना छत पर सफाई करने ग...