संवाददाता, जून 29 -- यूपी के बांदा में विवाद के दौरान पत्नी ने जहर खाकर खुदकुशी कर लेने की धमकीपति को दी। इस पर पति ने नाराज होकर खुद ही जहर खा लिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि आपसी कलह में पति ने जान दे दी है। मामले में मृतक की मां ने पुलिस को बताया कि दोनों बेटा और बहू के बीच रोजाना पैसों को लेकर झगड़ा होता था। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी निवासी 45 वर्षीय दीप प्रकाश पुत्र रामकिशोर बीएसए कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। करीब आठ माह से वह बड़ोखरखुर्द में अटैच था। शुक्रवार रात उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भ...