समस्तीपुर, अगस्त 18 -- वारिसनगर। मथुरापुर थाना क्षेत्र के वार्ड 13 में कमल राम (45) के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पत्नी बबिता देवी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पत्नी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि अपने भाई को राखी बांधने रक्षाबंधन में मायके गई थी। वहां पता चला कि मेरे पति कमल राम ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है। हालांकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर हर बिन्दुओं पर जांच कर रही है। मृतक ऑटो चलाकर परिवार के साथ अपना जीवन यापन करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...