दरभंगा, दिसम्बर 2 -- सिंहवाड़ा। सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव से पति के अपहरण के मामले में पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई है। रीमा मंडल ने बताया है कि उनके पति विकास कुमार को ससुर गोविंद मंडल, सास मालती देवी, ननद नेहा कुमारी और मामा अनुज कुमार मंडल, अनिल कुमार मंडल तथा प्रवीण कुमार मंडल ने अगवा किया है। रीमा मंडल ने बताया कि विकास कुमार 7 सितंबर 2025 को दिल्ली में अपने मामा के पास नौकरी के लिए गए थे। 27 सितंबर 2025 से उनका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। उनके पति का मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। रीमा मंडल ने पुलिस को बताया है कि परिवार की मर्जी के खिलाफ उनका प्रेम विवाह हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...