भभुआ, जनवरी 31 -- पुलिस ने गुरुवार को वार्ड 14 से पानी भरे गड्ढे बरामद किया था शव मधेपुरा जिला में सिपाही के पद पर था कार्यरत, परिजन भी गए साथ में (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के वार्ड 13 के मृत सिपाही 45 वर्षीय धर्मेन्द्र मिश्रा के शव को शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल के मर्चरी हाउस से उसकी पत्नी नीला मिश्रा ने सदर थाने की पुलिस से प्राप्त किया। उसने शव को अपने कब्जे में लेकर दाह-संस्कार करने के लिए भभुआ थाने में आवेदन दिया, जिसके आधार पर उसे उसके पति के शव को सौंप दिया गया। इसकी पुष्टि नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने की है। धर्मेंद्र मधेपुरा जिला में सिपाही के पद पर कार्यरत था। मिली जानकारी के अनुसार, शव का दाह-संस्कार करने के लिए नीला के साथ उसकी ससुराल के भी गए हैं। मालूम हो कि शहर के वार्ड 14 से सदर थाने की पुलिस ने गुरुवार...