फतेहपुर, नवम्बर 29 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में 19 नवंबर को खेत में मिली किसान की लाश मामले में सनसनीखेज खुलासा करते हुए पत्नी, उसके जीजा, प्रेमी और भाई को गिरफ्तार किया है। किसान की हत्या की गई थी और हत्या में उसकी पत्नी ही मास्टमाइंड थी। पुलिस ने शनिवार को चारो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है। बता दें कि 19 नवंबर की शाम गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर खेतों में गांव निवासी 40 वर्षीय बाबूलाल का शव खेत में पड़ा मिला था। गले में फंदा लगा हुआ था। आधा फंदा पेड़ पर लटका हुआ था। ग्रामीणों ने शव देख पत्नी को जानकारी दी थी। पत्नी ने पहले तो हत्या की बात कही थी लेकिन फिर आत्महत्या की बात कह कार्रवाई से इंकार करने लगी थी। पुलिस को यही लगा था कि किसान ने फांसी लगा जान दी है। फंदा शरीर के वजन से टूट गया है। श...