हिन्दुस्तान संवाद, दिसम्बर 1 -- यूपी के बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र स्थित असनहरा गांव के प्रधान के बेटे और बहू ने सोमवार को विवाद के बाद मौत को गले लगा लिया। प्रधान की बहू ने पति से नाराज होकर सुबह जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। शाम को उनके बेटे ने ट्रेन के आगे लेटकर खुदकुशी कर ली। पति-पत्नी के आत्महत्या करने की घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के बभनान व परसा तिवारी रेलवे स्टेशन के बीच परसा गांव के सामने सोमवार की शाम डाउन ट्रैक पर मालगाड़ी आती देखकर एक युवक रेल की पटरी पर लेट गया। मालगाड़ी के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहा। ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। ट्रेन चालक ने मेमो देक...