गोरखपुर, मार्च 6 -- पिपराइच, हिन्दुस्तान संवाद। पिपराइच क्षेत्र के ग्राम जंगल औराही छावनी टोला निवासी विवाहिता किरन चौहान की शादी सात माह पूर्व राकेश चौहान के साथ हिन्दू रिती रिवाज के साथ हुई थी। कुछ माह पहले पति व ससुरालियों ने दो लाख रुपए व बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा जान-माल की धमकी दे रहे हैं। जब तक दहेज नहीं पूरा हो घर नहीं लौटना। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति राकेश, सास देवंती, ससुर सुरेश, भसुर रमेश, देवर महेश व दिनेश समेत छह लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...