बागपत, जनवरी 24 -- बागपत। शहर की ईदगाह कॉलोनी में पति को चाय बनाकर न देना पत्नी को महंगा पड़ गया। गुस्साएं पति ने पत्नी को तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ईदगाह कॉलोनी निवासी रुबीना ने बताया कि तीन साल पहले उसका निकाह मोहल्ले के ही फारूक के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर इकरामुद्दीन, सास रुखसाना, देवर साजिद और ननंद दहेज में सोने के जेवर मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ आए-दिन मारपीट की जाने लगी। आरोप लगाया कि बेटी के जन्म लेने के बाद ससुरालिये ताने देने लगे। आरोप लगाया कि रात में उसका पति फारुक अपने दोस्त के पास शराब पीकर नशे की हालत में घर आया और उसे चाय बनाने के लिए कहने लगा। उसने दूध खत्म होने ...