शाहजहांपुर, मई 18 -- यूपी के शाहजहांपुर जिले के तिलहर की एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव एक सूटकेस से बरामद हुआ। इसकी खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ ज्योति यादव और कोतवाल राकेश कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने शक के आधार पर महिला के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि इस मोबाइल से महिला की मौत के कई राज सामने आ सकते हैं। जानकारी के अनुसार तिलहर के पक्का कटरा मोहल्ले में रहने वाले अशोक कनौजिया की 35 वर्षीय पत्नी सविता की रविवार सुबह संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव एक सूटकेस से बरामद हुआ। अशोक कनौजिया ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात उसके पड़ोस में एक शा...