पूर्णिया, जून 14 -- बिहार के पूर्णिया से घरेलू विवाद में पत्नी पर चाकू से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पत्नी ने जब घर का दरवाजा खोलने में थोड़ी देर कर दी, तो बाहर खड़ा पति आगबबूला हो गया। पति ने पहले तो अपनी पत्नी को बहुत बुला-भरा सुनाया। फिर आव देखा न ताव उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। बाद में बीवी को लहूलुहान हालत में छोड़ घर से फरार हो गया। यह घटना पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में गुरुवार देर रात को हुई। चाकू के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी का सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह मामला पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाला है, लेकिन पुलिस के पास अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई। यह भी पढ़ें- साढू के घर पत्नी से हुआ विवाद, पति ने स...