हल्द्वानी, अगस्त 25 -- हल्द्वानी के हरिपुर, लालमणि निवाड़ में रविवार दोपहर अचानक चली गोली ने खुशहाल आंगन को मातम में बदल दिया। पत्नी ने कुछ मिनट पहले ही खाने के लिए पुकारा था, लेकिन पलभर में ही कमरे से गोली की आवाज आई और किसान खून से लथपथ जमीन पर पड़े मिला। घटना से पूरे इलाके में सनसनी है। परिजनों के मुताबिक, मौत से महज दो मिनट पहले कुंदन आंगन में टहल रहे थे। उनकी पत्नी हीरा देवी ने आवाज लगाई-"खाना परोस दिया है, आकर खा लो।" लेकिन कुछ ही पलों बाद कमरे से गोली चलने की आवाज आई। जब परिजन अंदर पहुंचे तो कुंदन खून से लथपथ अचेत पड़े थे। दीवार पर गोली के चीथड़े बिखरे हुए थे। यह भी पढ़ें- पहले शराब पिलाई, फिर दोस्तों को बुलाकर गैंगरेप, सदमे में पीड़ितापरिवार में मातम रामपुर रोड निवासी शंकर सिंह नेगी ने बताया कि कुंदन उनके मामा थे। करीब पांच दशक पह...