गुना, सितम्बर 1 -- मध्य प्रदेश में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। एक पत्नी ने पहले अपने पति को नींद की गोलियां खिलाईं। जब पति गहरी नींद में सो गया तो प्रेमी के साथ मिलकर रस्सी से गला दबाकर उसे मार डाला। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मध्य प्रदेश के गुना जिले के मधुसुदनगढ़ इलाके में युवक की हत्या की गुत्थी सुलझ गई है। पत्नी और अपने प्रेमी ने मिलकर पति को मौत के घाट उतारा था। पत्नी ने पहले उसे नींद की गोलियां खिलाईं, फिर रस्सी से गला दबा दिया। इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब गांव की पंचायत में पत्नी ने खुद अपना गुनाह कबूल किया। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे बंजारी बर्री गांव के कैलाश बंजारा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पत्नी सम्पो बाई ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था।...