जौनपुर, अगस्त 26 -- बरसठी, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई अधेड़ की मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए पत्नी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बांस का डंडा भी बरामद किया है। गांव निवासी 42 वर्षीय दिव्यांग शिवकुमार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे कहीं से मजदूरी करके घर आया। करीब तीन बजे पत्नी गीता घर में गई तो गमछे के सहारे पति का शव खिड़की पर लटका देख चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव और आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता रामराज ने बहू पर हत्या करने का आरोप लगाकर सूचना दी। मौके पर पहुंचे एसआई जितेंद्र सिंह, अजय कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी आने के बाद पुलिस न...