बदायूं, जून 5 -- पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर पीड़ित युवक की तहरीर के आधार पर पत्नी समेत सात ससुरालियों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सभी आरोपी बरेली के कस्बा सिरौली के रहने वाले हैं। नगर के मोहल्ला गद्दी टोला की कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले सद्दाम हुसैन ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को उसकी पत्नी रुखसार ने अपने भाई शकील मियां, खलील मियां, रहीस मियां पुत्र सादिक, अकरम पुत्र भूरे, बहन नियाजवानों और बहनोई आरिफ पुत्र शहजाद निवासी सिरौली को बुलाकर उस पर जानलेवा हमला करवा दिया। उसे कमरे में बंद कर मारने की कोशिश की गई, लेकिन पड़ोसियों ने दरवाजा खोलकर उसकी जान बचाई। सद्दाम ने बताया कि उसकी शादी रुखसार से 12 मार्च 2023 को हुई थी। शादी के चार माह बाद वह अपने पैतृक मकान को छोड़कर पत्नी के साथ कृष्णा कॉलोनी में रहने लगा, लेकिन झ...