हाजीपुर, सितम्बर 10 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में पुत्री के साथ अपने पिता के द्वारा ही अश्लील हड़कत को लेकर उसकी मां ने अपने ही पति पर प्राथमिकी दर्ज कराने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई के तहत आरोपी पति को गिरफ्तार करते हुए मंगलवार को जेल भेज दिया है। प्राथमिकी में कहा गया है कि मेरी शादी कटहरा थाना क्षेत्र एक गांव में हिन्दू रीति रिवाज के तहत वर्ष 2007 में हुआ था। जिसमें मेरे माता-पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार उपहार स्वरूप जेवर,कपड़ा के अलावा लगभग पांच लाख रुपयें एवं बारात खर्च के लिए एक लाख रुपये दिये थे। शादी के बाद कुछ वर्षों तक दाम्पत्य जीवन बिताने लगी। इसी दौरान दो पुत्री को जन्म दिया। जिसकी उम्र 17 साल एवं 12 साल हो चुकी है। करीब दो साल पूर्व से मेरे पति दुकान खोलने के लिए दस...