पलामू, मई 20 -- झारखंड से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पत्नी के पति के अवैध संबंध पर सवाल उठाया तो पति ने उसे ही मौत के घाट उतार दिया। घटना पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की है। हत्या की वारदात सोमवार रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पति का किसी और के साथ अवैध संबंध था। पत्नी ने जब इस पर सवाल उठाया तो उसने उसी की हत्या कर दी। हैरानी वाली बात ये है कि दोनों की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी। मृतका का नाम सिमरन देवी बताया जा रहा है जबकि पति की पहचा विनीत सिंह के रूप में हुई है। उनकी शादी इसी साल फरवरी में हुई थी। मेदिनीनगर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से पति फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया, शुरुआती जांच से पता चलता ...