बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के क्योटरा हरदौली घाट रोड मोहल्ले में युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। मां ने सुबह कमरे में पंखे से लटका उसका शव देखा तो जानकारी हुई। बताया कि पत्नी मायके में है। ससुराल आने से मना किया तो बेटे ने आत्महत्या कर ली। तहसील में स्टांप विक्रेता ओमप्रकाश खरे का 38 वर्षीय पुत्र धीरज खरे का शव गुरुवार को सुबह नौ बजे कमरे में पंखे से लटका मिला। जब वह देर तक कमरे से नहीं निकला तो मां निशा देखने गई। दरवाजा खोलकर देखा तो उसका शव लटका देख चीख पड़ी। उसने परिजनो जानकारी दी। पुलिस ने शव उतराकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मां निशा ने बताया कि धीरज डेढ़ माह से बेरोजगार है। पहले वह एक कंपनी में काम करता था। उसकी शादी पिछले वर्ष 15 फरवरी को गिरवां थाने के मकरी गांव में हुई थी। पत्नी इस समय मायक...