गाजियाबाद, जनवरी 20 -- गाजियाबाद के मोदीनगर से एक हैरान-परेशान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में एक पत्नी ने देर रात चाकू से अपने पति की जीभ काट दी। घायल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 8 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी। पीड़ित युवक के परिजनों ने आरोपी बहू के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार, मोदीनगर की संजय नगर कॉलोनी में कथित तौर पर खाना बनाने को लेकर हुए झगड़े में देर रात सोते समय पत्नी ने पति की जीभ काटकर अलग कर दी। गंभीर हालत में युवक को मेरठ की निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में हमले और धमकी के आर...