मेरठ, फरवरी 13 -- मेरठ। रेलवे रोड क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी के एचआईवी पॉजिटिव निकलने पर रखने से इंकार कर दिया। आरोप है कि उसके ससुर व सालों ने गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे दी। मंगलवार को पीड़ित युवक ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। रेलवे रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि बीते वर्ष 2024 में किठौर निवासी युवती से उसका निकाह हुआ था। पत्नी के पहले पति की मौत हो गई थी। उसका यहां दूसरा निकाह हुआ था। पत्नी के घर आने के बाद पता चला कि वह पेट दर्द, जुकाम, सिरदर्द, खांसी, बुखार व चक्कर आने की बीमारियों से ग्रस्त थी। डॉक्टर को दिखाया तो डॉक्टर ने प्रोटेक्शन के साथ शारीरिक संबंध बनाने बात कही। पत्नी के टेस्ट कराने पर रिपोर्ट एचआईवी पॉजिटिव आई है। युवक ने ससुराल में फोन कर बीमारी के बारे में जानकारी दी। ससुर ने गाली दे...