गोरखपुर, जून 15 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार इलाके के रायगंज में पत्नी के नाराज होकर मायके जाने से आहत युवक ने साड़ी के फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। शनिवार सुबह मां कमरा खोलने गई तो देखी कि बेटा खुदकुशी कर चुका है। शोर सुनकर आसपास के लोग भी आ गए और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज निवासी मंजेश पासवान (28) पुत्र श्रीभगवान का पत्नी प्रार्थना देवी से बुधवार को किसी बात पर विवाद हो गया। नाराज पत्नी अगली सुबह ही बच्चे को लेकर चौरीचौरा के चोरचकिया गांव मायके चली गई। इसके बाद मंजेश ने कई बार फोन किया, लेकिन पत्नी आने को तैयार नहीं थी। मंजेश शुक्रवार की देर शाम गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। वहां से घर आते समय फोन पर बातचीत कर...