बागपत, नवम्बर 3 -- छपरौली थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते हुए पत्नी को तलाशने की गुहार लगाई है। वीडियो वायरल करते हुए पीड़ित ने पुलिस पर उत्पीड़न करने, चौकी इंचार्ज पर रिश्वत मांगने और तीन लोगों पर पत्नी को भगाने का आरोप लगाया है। साथ ही पत्नी के न मिलने पर बच्चों के साथ यमुना में कूदकर जान देने की धमकी दी है। हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शामली के कैराना का रहने वाला राधेश्याम कश्यप काफी समय से छपरौली के टांडा गांव में रह रहा है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी 11 माह से गायब है। पांच बच्चों को छोड़कर वह कहीं चली गई है। शिकायत के बाद भी टांडा पुलिस उसकी कोई मदद नही कर रही। चौकी इंचार्ज उससे एक लाख रुपये की रिश्वत मांग रहा है। राधेश्या...