देहरादून, नवम्बर 20 -- महिला दहेज में स्कार्पियो गाड़ी नहीं ला पाई तो पति ने तीन तलाक बोलकर उसे उसकी बहन के घर छोड़ दिया। पीड़िता की शिकायत पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम और तीन तलाक को लेकर मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बुधवार को इंस्पेक्टर पटेलनगर सीबीएस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर उसके पति नईम नासी निवासी नयागांव पटेलनगर, इरशाद और नईमा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि नईम से उसका विवाह बीते 10 मई को हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद नईम ने दहेज में स्कार्पियो गाड़ी लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- दिल्ली बम ब्लास्ट में नया संदिग्ध सौरभ! पाक और बांग्लादेश से सीधा लिंक यह भी पढ़ें- यूपी में गजब हो गया, 30 साल पुराने प्यार की खातिर पत्नी को दे द...