नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- bihar chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव का पारा चढ़ चुका है और राजनीति में भोजपुरी तड़का अपने चरम पर है। एक तरफ बीजेपी नेता गायक और एक्टर पवन सिंह हैं, तो दूसरी तरफ भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं। वहीं पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि इन तीनों चेहरों की पार्टी अलग अलग है। हाल ही में पत्नी ज्योति सिंह और खेसारी लाल यादव पर पवन सिंह ने रिएक्शन दिया है। पत्रकारों से बातचीक के दौरान पवन सिंह ने मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि आज का बिहार 15 साल पहले वाले बिहार से बिल्कुल बदल चुका है। उन्होंने कहा, "अब बिहारी कहलाना गर्व की बात है।" छपरा में खेसारी लाल यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया, तो पवन सिं...