हरदोई, मार्च 12 -- हरदोई। भाई के साथ मायके पत्नी के चले जाने पर खफा युवक ने कीटनाशक दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया, यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सांडी थानाक्षेत्र के मोहद्दीनपुर निवासी देवेंद्र खेती-किसानी करता था। मृतक के भाई धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह देवेंद्र किसी काम से गया था। वहां से जब घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी अपने भाई विनोद के साथ मायके चली गई। इस बात पर देवेंद्र खफा हो गया। उसने बाहर जाकर कीटनाशक दवा लेकर पी ली और घर चला आया। थोड़ी देर में देवेंद्र की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडी ले गए, जहां पर डॉक्टर ने जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां पर इलाज के दौरान मौत हो गई। शहर ...