बिहारशरीफ, जून 7 -- पत्नी को सिलबट्टे से कूंचकर मारा फिर कर ली खुदकुशी पति, पत्नी की मौत से हिलसा में मची सनसनी मदारचक गांव की घटना, परिजन बता रहे विक्षिप्त अधेड़ ने कमरे में बंद होकर खा लिया जहर फोटो हिलसा01-हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को मृतक के परिजन से मिलते मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व जांच करती पुलिस। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मदारचक गांव में शनिवार को पति-पत्नी की मौत से सनसनी मच गयी। सिरफिरे अधेड़ ने पहले पत्नी को सिलबट्टे(लोढ़ी)से कूंचकर मार डाला और उसे छत से नीचे फेंक दिया। फिर खुद कमरे में बंद होकर जहर खा लिया। जब तक लोगों को घटना की जानकारी हुई, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीण की माने तो अधेड़ मानसिक रूप से बीमार बताया जाता है। मृतक 45 वर्षीय छट्ठू रविदास और उसकी 35 वर्षीया पत्नी लाछो देवी है। डीएसपी रं...