ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जून 24 -- ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन साइट पर रविवार देर रात हुई एक मजदूर की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके साथी को गिरफ्तार किया है। शराब पीने के दौरान दोनों में झगड़ा हुआ था। इसके बाद आरोपी ने साथी पर ईंट से हमलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस का दावा है कि आरोपी को अपनी पत्नी के मृतक के साथ अवैध संबंध होने का शक था। यह भी बताया जा रहा है कि आरोपी ने मृतक को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी गोलू कुमार और मोतीहारी निवासी हरिमोहन ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन साइट पर काम करते थे। दोनों साइट पर ही बनी अलग-अलग झुग्गियों में रहते थे। रविवार की देर रा...