दरभंगा, जुलाई 9 -- दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र का लालबाग निवासी विकास मंडल छोटाईपट्टी स्थित ससुराल से अपनी पत्नी और बच्चे को वापस लाने के लिए मंगलवार की सुबह घर से निकला था। उसकी पत्नी तैयार होकर उसके आने के इंतजार में बैठी थी। इसी बीच हादसे में विकास की मौत की खबर आने से पूरे घर में कोहराम मच गया। इधर लालबाग स्थित उसके घर में परिजन बहु के घर लौटने के इंतजार में थे। विकास की मौत की खबर सुनकर वे उसकी एक झलक डीएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस परिसर पहुंचे। क्षत-विक्षत शव को देखने की हिम्मत वे नहीं जुटा पा रहे थे। मृतक के साले प्रदीप कुमार ने बताया कि जीजा की मौत से घर में मातम पसर गया है। परिजनों ने बताया कि विकास किराए पर ई रिक्शा लेकर उसे चलाता था। उसी की कमाई से परिवार का भरण-पोषण होता था। उन्होंने बताया कि छोटाई पट्टी जाने के दौरान रास्ते में उस...