शाहजहांपुर, अप्रैल 26 -- शाहजहांपुर के जलालाबाद के हरेवा गांव में पत्नी के मायके से न आने पर शराबी ने अपने ही बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस मामले में शराबी युवक के खिलाफ उसके ही भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हरेवा गांव निवासी विनोद की शराब की लत के कारण पूरा परिवार परेशान है। विनोद को सबक सिखाने के लिए उसकी पत्नी स्नेहलता डेढ़ माह पूर्व 10 माह के बेटे को साथ लेकर अपने मायके कलान स्थित काकोडा गांव चली गई थी। वहीं, विनोद का सात साल का बड़ा बेटा नितेश अपनी दादी के पास था। पत्नी के मायके जाने के बाद भी विनोद की शराब की लत नहीं छूटी, जिससे पत्नी ने सुसराल आने से साफ इंकार कर दिया था। गुरुवार रात भी विनोद ने पत्नी को फोन कर वापस लौट आने के लिए मनाने का काफ़ी प्रयास किया लेकिन पत्नी ...