मैनपुरी, जुलाई 13 -- थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया अरसारा में 38 वर्षीय युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दो दिन पहले ही मृतक की पत्नी मायके चली गई थी, इससे वह नाराज चल रहा था। मृतक ने घटना से पहले फंदा बनाकर पत्नी को वीडियो कॉल लगाई और मरने की धमकी दी। इसके बाद वह फांसी पर लटक गया। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के हवाले कर दिया। घटना की कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना शनिवार देर रात की है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम खिरिया निवासी 38 वर्षीय सुरेंद्र यादव पुत्र मोहनलाल का अपनी पत्नी से विवाद हो गया था। जिसके चलते पत्नी दो दिन पहले अपने मायके चली गई थी। शनिवार की रात साढ़े दस बजे उसने अपनी पत्नी को वीडियो कॉल लगाई और पत्नी को फांसी का फंदा दिखाने लगा। कहने लगा कि तुम मायके चली गई हो ...