लखनऊ, फरवरी 2 -- सुशांत गोल्फ सिटी के खुर्दही बाजार स्थित घर में शनिवार को पत्नी को वीडियो कॉल कर अनिल रावत (28) ने फांसी लगा ली। दो माह से पत्नी बेटी को लेकर मायके में थी। फोन पर दोनों के बीच विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खुर्दही बाजार निवासी अनिल पंचर की दुकान चलाता था। अनिल की मां द्रौपदी के मुताबिक दो माह पहले बहू अंजली का अनिल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद अंजली अपनी बेटी को लेकर अयोध्या के बरहनपुर स्थित मायके चली गई। अनिल ने शनिवार रात को अंजली को वीडियो कॉल की। फोन पर ही दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इस बीच अनिल ने फांसी लगाकर जान देने की बात कहकर फोन काट दिया। कई बार करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया तो अंजली ने अपनी ननद मनीषा को फोन कर देखने को कहा। वह भागकर कमरे में गई तो अनिल छत पर ...