हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। बीती रात कस्बे की इमिलिया थोक में एक फैक्ट्री कर्मी ने पत्नी को वीडियो कॉल करके फांसी लगाने की धमकी देने के कुछ देर बाद फांसी लगा ली। चिंता होने से रात में ही मकान मालिक को फोन से सूचना दी। कमरे में पहुंचे मकान मालिक ने खिड़की से झांका तो वह फांसी पर लटका था। पुलिस ने खिड़की काटकर दरवाजा खोला और शव को फंदे से उतार कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जरिया थानाक्षेत्र के करियारी गांव निवासी 32 वर्षीय सुनील कुमार अपनी पत्नी संगीता उर्फ अंजीता के अलावा छह वर्षीय पुत्र एवं तीन वर्षीय पुत्री के साथ किराए के मकान में रहकर कस्बे की रिमझिम इस्पात लिमिटेड फैक्ट्री में चूना प्लांट में कार्य करता था। वहीं पत्नी भी फैक्ट्री में मजदूरी करती थी। किसी बात पर अनबन होने के कारण पत्नी दो दिन पूर्व बच्चो...