अमरोहा, दिसम्बर 4 -- डिप्रेशन से जूझ रहे एक दरोगा ने मंगलवार रात सरकारी आवास में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। इससे कुछ घंटे पहले ही एसपी ने कोतवाली में अर्दली रूम (ओआर) किया था। दरोगा ने रात करीब 10 बजे पत्नी को वीडियो कॉल कर आत्महत्या की बात कही और फंदा दिखाया। घबराई पत्नी ने तुरंत कोतवाली के सीयूजी नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दरोगा को फंदे से पहले ही बचा लिया। फिलहाल उन्हें छुट्टी देकर पत्नी और बेटे के साथ घर भेज दिया गया है। दरोगा एक वर्ष से कोतवाली में तैनात हैं। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है जबकि वे कोतवाली की ऊपरी मंजिल पर बने सरकारी आवास में रह रहे थे। मंगलवार शाम एसपी अमित कुमार आनंद ने सर्किल के विवेचकों का ओआर किया था। इसी के कुछ घंटे बाद दरोगा ने पत्नी को कॉल कर कहा कि वह सुसाइड करने जा रहे...