शाहजहांपुर, नवम्बर 22 -- पत्नी को विदा कराने बिहार गया खुटार का एक युवक बीते छह माह से रहस्यमय तरीके से लापता है। युवक की मां दर-दर भटककर बेटे और बहू का सुराग तलाश रही है, लेकिन अब तक दोनों का कोई पता नहीं चल सका। तिकुनियां पर गोला रोड निवासी रेनू गुप्ता ने थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी है। रेनू के अनुसार करीब आठ वर्ष पूर्व उसके पुत्र आकाश गुप्ता ने बिहार निवासी रंजू देवी से कोर्ट मैरिज की थी। विवाह के बाद रंजू एक माह ससुराल में रहने के बाद अपनी मां के साथ बिहार लौट गई थी। कुछ समय बाद रंजू ने आकाश को फोन कर विदा कराने बुलाया। इसके बाद आकाश बिहार गया और लगभग पंद्रह दिनों तक उसकी फोन पर बातचीत भी होती रही, लेकिन अचानक आकाश का फोन बंद हो गया। रेनू ने बताया कि जब उन्होंने रंजू की मां सुमित्रा को फोन किया तो उसने बताया कि उसकी पुत्री...