लखीमपुरखीरी, सितम्बर 7 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम नगरा सलेमपुर में पत्नी को विदा कराने आए एक युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीतापुर जिले के निवचैना गांव निवासी 22 वर्षीय प्रदीप कुमार की ससुराल हैदराबाद थाना क्षेत्र के नगरा सलेमपुर निवासी पप्पू के यहां थी। शनिवार को प्रदीप अपनी पत्नी नैन्सी को विदा कराने आया था। बताते हैं कि पत्नी ने मायके से ससुराल जाने से इंकार कर दिया। इस बात से व्यथित होकर प्रदीप वहां से चला गया। कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले प...